Darre Aur Jot GK in Hindi Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के दर्रे तथा जोत (Passes In Himachal Pradesh) से संबन्धित general knowledge प्रशन उत्तर for all competitive exams.
Q.1 कौन – सा दर्रा लाहौल क्षेत्र को चम्बा जिले के भरमौर इलाके से जोड़ता है?
Ans. कुगती
Q.2 ‘कुंजुम दर्रा‘ कहाँ स्थित है?
Ans. स्पीति घाटी में
Q.3 कुंजुम दर्रे की ऊँचाई कितनी है?
Ans. 4,520 मी.
Q.4 ‘कुगती दर्रा‘ कहाँ पर स्थित है?
Ans. लाहौल-भरमौर के बीच
Q.5 ‘हामटा दर्रा‘ किस जिले में स्थित है?
Ans. कुल्लू
Q.6 ‘पिन पार्वती‘ दर्रा जोड़ता है –
Ans. कुल्लू और स्पीति
Q.7 कौन – सा पर्वतीय दर्रा स्पीति को लद्दाख से जोड़ता है?
Ans. कुंजम
Q.8 ‘साच दर्रा‘ किसे जोड़ता है?
Ans. चम्बा-पांगी
Q.9 रोहतांग पास किसके बीच स्थित है?
Ans. कुल्लू-लाहौल
Q.10 रोहतांग दर्रा किस जिले में स्थित है?
Ans. कुल्लू
Q.11 हाथीधार किन जिलों की सीमा बनाती है?
Ans. चम्बा-काँगड़ा
Q.12 हिमाचल प्रदेश का कौन-सा दर्रा सर्वाधिक ऊँचाई पर है?
Ans. परांगला
Q.13 कौन सा दर्रा लाहौल को भरमौर से जोड़ता है?
Ans. कालिछो
Q.14 किन्नौर एवं गढ़वाल को कौन-सा दर्रा जोड़ता है?
Ans. चरांग
Q.15 कौन-सा पहाड़ी दर्रा आंतरिक और बाहरी सिराज को जोड़ता है?
Ans. जालोरी
Q.16 चोबिया दर्रा किन दो स्थानों को जोड़ता है?
Ans. लाहौल और भरमौर
Q.17 काँगड़ा और चम्बा को कौन – सा दर्रा जोड़ता है?
Ans. वारू
Q.18 काँगड़ा और भरमौर को जोड़ने वाला दर्रा है-
Ans. जालसू
Q.19 रोहतांग दर्रे की ऊँचाई कितनी है?
Ans. 13050 फुट
Q.20 रोहतांग दर्रे के समीप कौन – सी झील स्थित है?
Ans. भृगु
Q.21 रोहतांग दर्रे पर पहुँचने वाले पहले अंग्रेज़ कौन थे?
Ans. William Moorcraft
Q.22 चम्बा को जम्मू से कौन-सा दर्रा जोड़ता है?
Ans. पादरी
Q.23 कौन-सा दर्रा लाहौल को भरमौर से जोड़ता है?
Ans. कालिचो
Q.24 जालसू जोत (दर्रा) किसे जोड़ता है-
Ans. काँगड़ा और चम्बा
Q.25 कौन-सा दर्रा शिमला को उत्तराखण्ड से जोड़ता है?
Ans. चांसल
Q.26 ‘निकोड़ी‘ दर्रा कहाँ स्थित है?
Ans. काँगड़ा-भरमौर
Q.27 रोहतांग के अलावा आँय दर्रा जो लाहौल को कुल्लू से जोड़ता है?
Ans. हामटा
Q.28 ‘शिपकी‘ दर्रा किस जिले में है?
Ans. किन्नौर
Q.29 कौन-सा दर्रा चन्द्रभागा का स्त्रोत है?
Ans. बारालाचा
Q.30 शिपकी दर्रा कहाँ से कहाँ तक जाता है?
Ans. किन्नौर से तिब्बत
Q.31 कुंजूम दर्रे की ऊंचाई कितनी है?
Ans. 4950 मीटर
Q.32 कौन सा दर्रा किन्नौर को गढ़वाल से जोड़ता है?
Ans. कामिलागा
Q.33 साच पास किस जिले में स्थित है?
Ans. चम्बा
Q.34 ‘दुराही दर्रा‘ किस जिले में स्थित है?
Ans. चम्बा
Q.35 कौन-सा दर्रा लाहौल को स्पीति से पृथक करता है?
Ans. कुंजम
Q.36 ‘बुरुआ दर्रा या बुरान घाटी’, ‘किमिलय या खमीलोगो दर्रा’, ‘बोसुं दर्रा’ तथा ‘लमखागा दर्रा’ हिमाचल प्रदेश की किस घाटी के दक्षिणी कटक के समपार्श्व में स्थित है?
Ans. बस्पा घाटी
Q.37 किस दर्रे को शिंगो-ला के नाम से जाना जाता है?
Ans. जंस्कार दर्रा
Q.38 हामटाह पर्वतीय दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस कस्बे के पास है?
Ans. मनाली
Q.39 ‘हाथीधार‘ किस जिले में है?
Ans. चम्बा
Q.40 रोहतांग पास (दर्रा) की ऊँचाई कितनी है?
Ans. 3978 मी.
Q.41 ‘छोबिया‘ दर्रा कौन-से जिले में स्थित है?
Ans. चम्बा
Q.42 ‘बारालाचा‘ दर्रा (4890 मी.) किस जिले में स्थित है?
Ans. लाहौल-स्पीति
Q.43 ‘भीम घसूतड़ी‘ जोत कहाँ पर स्थित है?
Ans. काँगड़ा-चम्बा
Q.44 ‘मकोड़ी‘ जोत किस जिले में स्थित है?
Ans. काँगड़ा
Q.45 ‘दराटी‘ दर्रा किस जिले में स्थित है?
Ans. चम्बा
Q.46 ‘तामशर‘ दर्रा किस जिले में पड़ता है?
Ans. काँगड़ा
Q.47 मंडी और कुल्लू के बीच कौन सा दर्रा है?
Ans. दुलाची दर्रा
Q.48 रोहतांग के अलावा अन्य दर्रा जो लाहौल से कुल्लू को जोड़ता है?
Ans. हामटा
Test Your Knowledge:-