Mountains and Peaks GK in Hindi
Table of Contents
Q.1 हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
Ans: – शिल्ला
Q.2 हिमाचल प्रदेश की शिल्ला चोटी की ऊँचाई कितनी है?
Ans: – 7026 मीटर
Q.3 शिल्ला चोटी किस पर्वत शृंखला पर स्थित है?
Ans: – जास्कर
Q.4 कौन-सी पर्वत शृंखला हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है?
Ans: – जास्कर
Q.5 लाहौल की सबसे प्रसिद्ध चोटी है?
Ans: – गेफांग ला
Q.6 चूड़धार चोटी की ऊंचाई कितनी है?
Ans: – 11,966 फीट
Q.7 ‘महासू चोटी’ किस जिले में स्थित है?
Ans: – शिमला
Q.8 चम्बा स्थित ‘कैलाश चोटी’ की ऊँचाई कितनी है?
Ans: – 5660 मी.
Q.9 ‘तामसर चोटी’ किन जिलों की सीमा पर स्थित है?
Ans: – चम्बा-काँगड़ा
Q.10 ‘बड़ा कंडा’ चोटी किस जिले में स्थित है?
Ans: – चम्बा
Himachal GK Mountains and Peaks in Hindi
Q.11 कर्नल रोथनी के जाखू चोटी पर रोथनी किला किस वर्ष बनाया?
Ans: – 1838 में
Q.12 शिमला की प्रसिद्ध जाखू चोटी पर कौन – सा मंदिर है?
Ans: – हनुमान जी का
Q.13 मण्डी जिले में धौलाधार पर्वत शृंखला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
Ans: – नागरू
Q.14 ऊना और हमीरपुर जिले की पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है?
Ans: – शिवालिक पहाड़ियाँ
Q.15 प्राचीन मैनाक पर्वत को अब क्या कहा जाता है?
Ans: – शिवालिक
Q.16 हिमाचल प्रदेश किन पहाड़ों पर स्थित है?
Ans: – पश्चिमी हिमालय
Q.17 ‘जास्कर पर्वतमाला’ कहाँ स्थित है?
Ans: – वृहत हिमालय
Q.18 ‘जास्कर पर्वत शृंखला’ मुख्यत: किस जिले में पड़ती है?
Ans: – किन्नौर
Q.19 बृहद शिगाई और नोहतांग पर्वत किस घाटी के प्रमुख आकर्षण है?
Ans: – लाहौल
Q.20 हनुमान टिब्बा किन – किन जिलों की सीमा पर स्थित है?
Ans: – कुल्लू-काँगड़ा
HP GK about Mountains and Peaks
Q.21 हमीरपुर एवं ऊना जिले किस पर्वत श्रेणी क्षेत्र में स्थित है?
Ans: – बाहरी हिमालय
Q.22 जास्कर पर्वत श्रेणी हिमाचल को…………..से अलग करती है?
Ans: – तिब्बत
Q.23 ग्यास पर्वत शिखर किस जगह अवस्थित है?
Ans: – पांगी घाटी
Q.24 किस ऊँचाई पर हिमाचल में पेड़ एवं झाड़ियाँ नजर नहीं आते?
Ans: – 4500 मीटर से ऊपर
Q.25 श्रीखंड महादेव और इन्द्रकिला चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: – कुल्लू
Q.26 शितिधार और मेवा किन्दिनू पर्वत चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: – कुल्लू
Q.27 शिवालिक पहाड़ियों की अधिकतम ऊंचाई कितनी है?
Ans: – 1500 मी.
Q.28 कौन-सी पर्वत शृंखला किन्नौर और लाहौल-स्पीति को तिब्बत से अलग करती है?
Ans: – जास्कर शृंखला
Q.29 ………… पर्वत शृंखला सिरमौर को शिमला से अलग करती है?
Ans: – चूड़ चांदनी
Q.30 चूड़ चांदनी या चूरधार पर्वतमाला…..जिले में है?
Ans: – सिरमौर
Mountains and Peaks Question Answer
Q.31 प्राचीन काल में …………… शिवालिक हिल्स कहलाती थी?
Ans: – मैनाक पर्वत
Q.32 हिमाचल की भू-आकृति के संदर्भ में शिवालिक शृंखला उप-हिमालय पर्वतमाला के अंतर्गत है। शिवालिक से अभिप्राय है:-
Ans: – शिव के केश-गुच्छ
Q.33 जंजियार पर्वत शृंखला किस जिले में स्थित है?
Ans: – बिलासपुर
Q.34 ‘किन्नर कैलाश’ नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Ans: – किन्नौर
Q.35 नैना देवी की पहाड़ियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: – बिलासपुर
Q.36 ‘पीर पंजाल पर्वत शृंखला’ मुख्यत: किस जिले में पड़ती है?
Ans: – चम्बा
Q.37 भीतरी (मध्य) हिमालय की अधिकतम ऊँचाई कितनी है?
Ans: – 4500 मी.
Q.38 देव टिब्बा (कुल्लू) की ऊँचाई कितनी है?
Ans: – 6001 मी.
Q.39 लियोपारजिल और पराशला चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: – किन्नौर
Q.40 नरसिंह टिब्बा और गौरी देवी का टिब्बा पर्वत चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: – चम्बा
HP Mountains and Peaks General Knowledge
Q.41 धौलाधार और पीर पंजाल शृंखला किस क्षेत्र में पाई जाती है?
Ans: – मध्य हिमालय
Q.42 इन्द्रासन और दिवीबोकरी पिरामिड चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans: – कुल्लू
Q.43 धार बैरकोट हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Ans: – मण्डी
Q.44 चोलंग चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
Ans: – काँगडा
Q.45 ‘मेवा कुंदीनू’ चोटी किस जिले में स्थित है?
Ans: – कुल्लू
Q.46 ‘डिबीबोकरी पिरामिड’ किस जिले में स्थित है?
Ans: – कुल्लू
Q.47 ‘गौरी देवी का टिब्बा’ चोटी कहाँ पर स्थित है?
Ans: – चम्बा
Q.48 ‘बकरोटा हिल्स’ रमणीय स्थल कहाँ पर स्थित है?
Ans: – डलहौजी
Q.49 निम्न में से कौन-सा जिला पूर्णतया शिवालिक श्रेणी में स्थित है?
Ans: – ऊना
Q.50 हिमाचल प्रदेश में समुद्र तल से ऊपर ऊँचाई का परास क्या है?
Ans: – 350-7000 मी.
Q.51 ऊँची एवं उत्तुंग पर्वत चोटियाँ ‘शिला’ एवं ‘रिवो पार्जिउल’ किस पर्वत शृंखला का भाग है?
Ans: – जास्कर